Instagram Followers Kaise Badhaye
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में, आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आप अपने Instagram पर Followers कैसे बढ़ा सकते है, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज के हमारे इस आर्टिकल को,
तो दोस्तो आजकल हमें Internet पर बहुत सी ऐसी Website और Application देखने को मिल जाती है जिसके जरिये आप Instagram पर Free और Paid Instagram पर Followers Increase कर सकते है लेकिन वे Followers आपके कुछ दिन तक ही रहंगे बाद में अपने आप कम होते जायेंगे और जितने Followers आपके पहले थे वापिस उतने ही हो जायेंगे, लेकिन आज में आपको कुछ ऐसी Trick बताऊंगा जिनसे आप अपने Instagram Account पर Real Followers बढ़ा सकते है। instagram पर आपके Real Followers होने पर आपकी Popularity भी बढ़ जाती है।
Instagram Followers Kaise Badhaye?
अब मैं आपको जिस Tricks के बारे में बताने वाला हूँ, वह कोई Software या tool नहीं है, यह सभी Instagram के Official Tips है जिनके द्वारा real social media followers बढ़ाये जा सकते है।
1. Optimize Instagram Account
2. Creative Hashtagging
3. Like & Comment
4. Post Stories & Do Instagram Live
1. Optimize Instagram Account:- Instagram Follower बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है Instagram Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए।
क्योकि जब कोई आपके Instagram account को open करता है तो सबसे पहले उसे Profile Picture और Bio दिखता है ऐसे में Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है।
2. Creative Hashtagging:- तो दोस्तों किसी भी पोस्ट को वायरल करने में Hastag का महत्वपूर्ण योगदान रहता है
, इसलिए अगर आप किसी भी पोस्ट को Instagram पर Upload करते है तो उसमें पोस्ट के Related Hastag का जरूर इस्तेमाल करें जिससे जब भी आपके Hastag को कोई search करेगा तो उस Search में आपकी पोस्ट भी आएंगे जिससे आपके new Followers बेढंगे।